इटारसी। आबकारी विभाग इटारसी ने अवैध मंदिरा (illegal mardira) के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई करके अवैध हाथभट्टी शराब और महुआ लाहन जब्त करके नष्ट किया। आबकारी अमले ने बालाजी मंदिर क्षेत्र, सूरजगंज, न्यास कालोनी के पास स्थित झुग्गी क्षेत्र, नई गरीबी लाइन आदि में छापामार कार्रवाई की है।
आबकारी अधिकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू ने बताया कि शहर के गरीबी लाइन क्षेत्र में सूचना मिलने पर आरोपी राहुल पिता जगदीश सोनकर के कब्जे से देशी शराब के 45 क्वार्टर जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया। वहीं शहर के बालाजी मंदिर, सूरजगंज एवं झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी क्षेत्र में चढ़ी हुई हाथ भट्टियांे सहित 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 1500 किलोग्राम महुआ लाहन मौके से बरामद किया। इस कार्यवाही में आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध कुल 5 प्रकरण कायम किया। बता दें कि जब्त शुदा शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 1,00,000 है। इस दौरान कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, नगर सैनिक संतोष शुक्ला, सुमेर सिंह रघुवंशी एवं ताराचंद यादव शामिल रहे।