इटारसी। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण, विक्रय संग्रहण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी अमले ने शुक्रवार को सिवनी मालवा के ग्राम गंजालढाना के नदी के आसपास एवं कुचबंदिया मोहल्ला क्षेत्र में कार्रवाई की।
सहायक आबकारी अधिकारी विनोद सल्लाम ने बताया कि अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई में 10 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1200 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया गया। 4 प्रकरण कायम किए गए। जब्त सामग्री की कीमत एक लाख 13 हजार आंकी गई है।
कार्रवाई के दौरान सहायक आबकारी अधिकारी एनपीएनसिंह, आबकारी उपनिरीक्षक, राजेश साहू, सुयश फौजदार, हेमंत चौकसे, आरक्षक मनोज रघुवंशी, धर्मेंद्र वारंगे, दुर्गेश पथारिया विकास लोखंडे की भूमिका रही।