सनखेड़ा तालाब के पास से पकड़ी शराब

इटारसी। रामपुर (Rampur)थाना पुलिस (Police) ने ग्राम सनखेड़ा (Sankheda)में तालाब के पास से शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 50 पाव करीब दस लीटर देसी प्लेन शराब जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तालाब के पास से पप्पू उर्फ कमल (Kamal) पिता कन्छेदीलाल कहार (Kanchedilal Kahar)42 वर्ष को गिरफ्तार कर शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत 3 हजार रुपए बतायी जा रही है।
CATEGORIES Narmadanchal