नर्मदापुरम। पहलवान होटल के पीछे गली में बस स्टैंड (Bus Stand) नर्मदापुरम (Narmadapuram) से मेहरागांव (Mehragaon) इटारसी (Itarsi) निवासी युवक से पुलिस (Police) ने स्पोर्ट कार क्रमांक एमपी 18 सी 6066 से छह हजार रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर (Beer) जब्त की है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मेहरागांव इटारसी के प्रतीक (Prateek) पिता द्वारका प्रसाद मनवारे (Dwarka Prasad Manware) 27 साल, से अंग्रेजी शराब के 40 पाव एवं बीयर केन 11 लीटर.40 एमएल, कीमती 6 हजार रुपए जब्त कर आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।