शराब तस्करों द्वारा भट्टी पर बनाई जा रही थी शराब

शराब तस्करों द्वारा भट्टी पर बनाई जा रही थी शराब

इटारसी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (Three-tier Panchayat Election) के मद्देनजर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के दिशा निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण, विक्रय और बनाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर इटारसी (Itarsi,) के सब इंस्पेक्टर आरएस राठौर (Sub Inspector RS Rathore), नगर सैनिक संतोष एवं आरक्षक मदन रघुवंशी ने रानीपुर (Ranipur) थाना अंतर्गत ग्राम सोनतलाई (Village Sontalai) में एक रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर ग्राम के रामसिंह के कब्जे से 8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया 34/1 (क) का प्रकरण पंजीबद्ध किया वहीं 80 कुप्पों में 12,00 किलोग्राम महुआ लहान सहित 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की। बताया गया कि शराब बेचने वालों के द्वारा भट्टी में शराब बनाई जा रही थी। उप निरीक्षक राठौर ने बताया कि ज़ब्त सामग्री की कीमत एक लाख 20 हजार रुपए के लगभग है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!