जनपद पंचायत सीईओ को व्यक्तिगत दावों की सूची सौंपी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। आज केसला (Kesla) में क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों की किसान आदीवासी संगठन की मासिक बैठक में निर्णय लिया और केसला के जनपद मुख्यालय में जाकर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रंजीत ताराम (Ranjit Taram) को क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांव के तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने व्यक्तिगत दावों (वनभूमि पर काबिज) की सूची सौंपी।

जनपद सीईओ रंजीत ताराम ने कहा के हम बैठक में बुलाकर दावों का सत्यापन जांच कर निराकरण करेंगे। इस मौके पर बिस्तोरीबाई (Bistoribai), सद्दू भैया (Saddu bhaiya), चतरपाल (Chatarpal), रामभरोस (Rambharos) पूर्व सरपंच मोरपानी, संतोष (Santosh), हरिराम (Hariram), रामेश्वर (Rameshwar), सुमरतीबाई (Sumratibai), शंकर लाल (Shankar Lal), शांतिबाई (Shantibai), किसान आदीवासी संगठन के कपिल (Kapil) और फागराम (Fagram) आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!