ग्राम चांदौन में लगी किसान पाठशाला में किसानों की समस्या सुनी, समाधान बताये

Post by: Rohit Nage

Listened to the problems of farmers in Kisan Pathshala in village Chandaun, gave solutions.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत चांदौन में किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया गया। एसडीएम, टी प्रतीक राव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चांदौन में किसान खेत पाठशाला मेें नायब तहसीलदार, भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी राजकुमार चौधरी, कमल गालर, हंसराज गालर, कृषक कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुनील कुमार उइके, दीपक बान्सेर व भाग्यश्री चौधरी, सुशील यादव साथ ही रिसर्च सेंटर पवारखेड़ा से डॉ. दीपक खांडे और गांव के सभी कृषक उपस्थित रहे।

कृषि विभाग की ओर से दीपक बान्सेन ने कृषि संबंधित संपूर्ण जानकारी दी एवं किसान खेत पाठशाला के उद्देश्य बताये। डॉ दीपक खांडे ने तकनीकि सलाहों से अवगत कराया जैसे कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे लें एवं डीएपी खाद के विकल्प पर क्या उपयोग करें के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गयी। पाठशाला म गांव के सभी कृषक उपस्थित रहे। इटारसी एसडएम टी प्रतीक राव ने किसानों को नरवाई न जलाने की सलाह दी एवं किसानों की समस्यायें सुनी।

error: Content is protected !!