
एसवीएम के नन्हे बच्चों ने हाथों से उकेरे तिरंगे के रंग
इटारसी। साईं विद्या मंदिर न्यास कॉलोनी (Sai Vidya Mandir Trust Colony) में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम किये।
स्कूल में सुबह शिफ्ट के नर्सरी, केजी-1, केजी-2 के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों के माध्यम से तिरंगे के तीन रंगों के बारे में जाना साथ ही केसरिया, सफेद और हरे रंगों से तिरंगा दीवार बनाई और आजादी के अमृत महोत्सव में भागीदारी की। इस अवसर स्कूल संचालक ने सभी बच्चों व शिक्षकों से 13 से 15 अगस्त पर अपने घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराने की अपील की।
TAGS Hot News