गरबा महोत्सव में नन्हें बच्चे दे रहे रंगारंग प्रस्तुति

गरबा महोत्सव में नन्हें बच्चे दे रहे रंगारंग प्रस्तुति

नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत शहर के प्रमुख धर्मिक केंद्र श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कड़गंज में 5 दिवसीय गरबा एवं नृत्य समारोह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय मुख्य अतिथि थे। प्रथम दिवस पर नन्हें मुन्हे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

इटारसी। वर्ष 1970 से निरंतर श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़ गंज इटारसी मां अंबे की प्रतिमा स्थापित की जा रही है इस वर्ष भी महिषासुर मर्दिनी के रूप में मां अंबे की स्थापना की गई है। यह बहुआयामी आकर्षक प्रतिमा अजय प्रजापति ने निर्मित की है। मंदिर परिसर में नृत्य एवं गरबा महोत्सव का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय ने किया।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक एन आर अग्रवाल, सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, विनीत चौकसे, अमित मौर्य, सुनील दुबे, देवेंद्र पटेल, गोपाल नामदेव, मयंक क्लोसिया, ध्रुव अग्रवाल उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे में अपने उद्बोधन में पिछले 50 वर्षों के इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला एवं मुख्य अतिथि जगदीश मालवीय का आभार व्यक्त किया। श्री मालवीय ने अपने संबोधन में कहा कि श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर के पश्चात धार्मिक आयोजनों में श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर की प्रथम पंक्ति में गिनती होती है। यहां पर साल भर धार्मिक आयोजन होते हैं। इस अवसर पर समिति के द्वारा जगदीश मालवीय को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। प्रथम दिवस 28 प्रतियोगियों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कुमारी साक्षी राव, वैष्णवी तिवारी, कुमारी नैंसी भाट ,कुमारी डिंपी शर्मा ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसमें साक्षी राव ने पंखिड़ा उड़ी ना जाना पाबागण में ,एवम शिल्पी शर्मा ने आयो आयो नवरात्री त्योहार गरबे पर अपनी प्रस्तुति दी। कुमारी नैंसी भाट ने मां अंबे का चोला रंग भर दे माता रानी का चोला रंग भर दे गीत पर आकर्षक प्रस्तुति दी ।

IMG 20211011 WA0016प्राप्ति मालवीय वंश राव,प्रतिज्ञा, सुहाना भाट, प्रतीक्षा, महिमा भाट, रितिका मेहरा ,अक्षरा भाट, कुणाल राठौड़, उन्नति भदोरिया ,नंदिनी सिंह, रक्षा मिश्रा ,आराध्या जैन, प्राची केवट ,कृतिका पटेल ,आयुषी केवट, आराध्या चौरे ,साक्षी भदोरिया ,कामाक्षी चौरे, अनामिका राव, राधिका भदोरिया, आस्था सोनी, प्राची राव एवं सानिया पटेल ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन  देवेंद्र पटेल ने किया और उनका सहयोग सुनील दुबे शिक्षक ने दिया। प्रतिदिन रात्रि सायंकाल 7:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक आगामी 14 अक्टूबर तक नृत्य एवं गरबा महोत्सव होगा। प्रारंभ में मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडेय ने मुख्य अतिथि जगदीश मालवीय से मां दुर्गा का पूजन कराया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!