Live Video: CM को भाया ठंडे पानी में तैरता टाइगर, किया ट्वीट

Live Video: CM को भाया ठंडे पानी में तैरता टाइगर, किया ट्वीट

बहुत सारे दिन गुजारिये मध्यप्रदेश में

इटारसी। सतपुड़ा के जंगलों में टाइगर देखने की लालसा लिये लोग मढ़ई, चूरना और बोरी जाने की चाहत रखते हैं। इन दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के चूरना रेंज की महुआ पांडव झील में एक टायगर (Tiger) के तैरने का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh CHouhan) ने भी इसे ट्वीट करते हुए लिखा है कि टाइगर अभी तैर रहा है। आप सबको सतपुड़ा के जंगल बुला रहे हैं। आईए, बहुत सारे दिन गुजारिये मध्यप्रदेश में…। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज का बताया जा रहा है, जिसमें टायगर ठंडे पानी में तैरता हुआ किनारे आकर बाहर निकलता और फिर जंगल में ओझल हो जाता है। बताया जाता है कि इसे एसटीआर की टीम ने तैयार किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: