---Advertisement---
Learn Tally Prime

lizard Good And Bad Secrets : छिपकली गिरना शुभ होता है या अशुभ ? जानिए

By
On:
Follow Us

छिपकली गिरना शुभ होता है या अशुभ (lizard Good And Bad Secrets)

lizard Good And Bad Secrets : हिंदू धर्म में छिपकली को माता लक्ष्‍मी का स्‍वरूप माना जाता है। छिपकली ऐसा जीव है जो हर घर में किसी न किसी स्‍थान पर आसानी से देखने को मिल जाती है, अधिकांश लोग छिपकली को देखकर ही डर जाते है। लेकिन छिपकली का गिरना या दिखना कई मौकों पर बेहद ही शुभ होता है। और कई मौकों पर अशुभ।

शकुन शास्त्र के अनुसार, शरीर में छिपकली गिरना का अच्‍छे या बुरा दोनों तरह के फल हो सकते हैं, जो दैनिक दिनचर्या और भविष्य से संबंधित हो सकते हैं। शकुन शास्त्र में शरीर के हर अंग पर छिपकली गिरने के अलग-अलग शुभ और अशुभ फलों के बारे में बताया गया है।

अधिकांश देखने को मिलता है कि यह अचानक से गिर भी जाती है। कई लोगों का मानना है कि शरीर में छिपकली का गिरना बहुत ही अशुभ होता है, इसलिए जैसे ही गिरे तो तुरंत ही स्नान कर लेना चाहिए। छिपकली किसी पर ऊपर गिर जाए तो इसके पीछे एक गहरा संकेत छिपा होता है। आइए जानते हैं छिपकली ​का गिरना अशुभ होता है या शुभ?

Masik Shivratri : वर्ष 2023 में मासिक शिवरात्रि कब-कब हैं ? जाने महत्‍व, पूजन विधि, और सम्‍पूर्ण जानकारी

लड़ती हुई छिपकली दिखने के सकेंत (fighting lizard)

यदि आपको अपने घर या कहीं भी दो छिपकली आपस में लड़ती हुई दिखाई देती है। तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। क्‍योंकि यह किसी बुरी खबर का सकेत देती है।

घर से निकलते ही दिखने के सकेंत

यदि आपको घर से कही भी जाते समय कहीं छिपकली दिखाई देती है तो आपको जल्‍द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। घर से निकलते समय छिपकली शुभ समाचार का सकेंत देती है।

छिपकली का जमीन पर गिरने के सकेंत (lizard Good And Bad Secrets)

शास्‍त्रों के अनुसार, यदि आपके घर, दुकान, या ऑफिस में अचानक छिपकली जमीन पर गिर जाती है तो इसका मतलब यह होता है कि आपको कोई अशुभ समाचार मिलने वाला है या कोई अनहोनी हाेेेने वाली है। यदि आपको ऐसा कहीं देखने को मिले तो सतर्क हो जाता चाहिए।

मंदिर में छिपकली का दिखाई देनें के सकेंत (lizard Good And Bad Secrets)

यदि आपको घर के मंदिर में कही छिपकली दिखाई देती है तो यह आपको लिए बहुत ही शुभ सकेंत होता है। मंदिर में छिपकली दिखने का सकेंंत होता है कि आपको जल्‍द ही धन की प्राप्ति होने वाली है। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधान होने वाला है।

छिपकली शरीर के बाएं ओर गिरने के सकेंत

अगर छिपकली आपके ऊपर से होते हुए शरीर के बाएं ओर गिरती है, तो समझिए की आपको कोई शुभ संकेत मिलने वाला है। माना जाता है कि ऐसा होने से शत्रु के ऊपर विजय प्राप्त होती है।

सोते समय छिपकली गिरनेे का सकेंत (lizard Good And Bad Secrets)

यदि आपक घर में सो रहे है और अचानक आपके उपर छिपकली गिर जाते है तो यह शुभ सकेंत देता है, इसका अर्थ होता है कि आपके घर में जल्‍द ही खुशियांं आने वाली है। या आपका कोई जरूरी काम बनने वाला है, वहीं सिर के ऊपर छिपकली गिरना अशुभ माना जाता है।

नोट : इस पोस्‍ट मे दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्‍यताओं और  जानकारियों पर आधारित  हैं। narmadanchal.com विश्वसनीयता की पुष्‍टी नहीं करता हैं। किसी भी जानकारी और मान्‍यताओं को मानने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!