इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब (fighter football club) द्वारा आयोजित 9 A साइट रात्रि कालीन फुटबॉल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मैच के साथ ही फाइनल मैच खेला गया जिसमें एलकेजी ने निक्की कलेक्शन को हराकर विजय प्राप्त की।
पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिनेन्द्र जैन गवर्नर, रोटरी क्लब रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040, एड. दीपक जैन असिस्टेंट गवर्नर फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी, पंकज गोयल, रितेश शर्मा, अजय चौधरी, महेंद्र मालवीय एवं कोच भागवत सिंह ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला गोयल एंड गोयल वर्सेस निक्की कलेक्शन के बीच खेला गया जिसमें निक्की कलेक्शन 2-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच एलकेजी वर्सेस साईं कृष्णा रिसोर्ट के मध्य हुआ। यह मैच काफी रोमांचक रहा और दोनों ही टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। बाद में पेनल्टी शूटआउट में एलकेजी की टीम 3-2 से विजयी रही और फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, ललित अग्रवाल, सुनील जैन, अविनाश शर्मा, राजकुमार संचेती, संजीव ‘ हनी ‘ गोठी, पत्रकार राहुल अग्रवाल रहे।
फाइनल मुकाबला एलकेजी वर्सेस निक्की कलेक्शन के मध्य खेला गया। यह मैच काफी रोमांचकारी रहा और दोनों ही टीमें पूरे समय तक 0-0 की बराबरी पर रही।
बाद में पेनल्टी शूटआउट में एलकेजी ने निक्की कलेक्शन को 4-3 से हराकर विजय प्राप्त की। इस मौके पर रोटरी क्लब गवर्नर जिनेन्द्र जैन ने सभी बच्चों को रोटरी क्लब की ओर से 50 किट वितरण किया।