होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार गौर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेष सिंह एवं एसडीओपी शैलजा पटवा के निर्देशन में थाना कोतवाली की पुलिस टीम अपराधियों पर लगातार कार्रवाही कर रही है। ज्ञात हो कि 11 अगस्त को फरियादी संजीत राजोरिया, डिप्टी ब्रांच मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में तरनदीप सिंह बग्गा पिता अमरजीत सिंह बग्गा उम्र 24 के खिलाफ नकली सोना गिरवी रखकर लोन लेने की बारदात को लेकर अपराध पंजीवद्व कराया था। इसी मामले में आरोपी तरनदीप को 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। इसी प्रकरण की आगे की कार्यवाही को करते हुए पुलिस की टीम ने भोपाल पहुंचकर नकली सोना गिरबी रखकर लोने लेने वाला शातिर ठग के साथी को गिरपफतार किया है जिसमें पुलिस ने आरोपी यष सलूजा पिता सुरेंद्र कुमार सलुजा निवासी षिलिंग पब्लिक स्कूल के पास, जितेंद्र सोनी, रोहित उर्फ डूमर से पूछताछ की जिन्होंने बताया कि वह 11 अगस्त को सभी साथी गोंल्ड लोन लेने आईसीआईसीआई बैंक आए थे। इसके बाद 2,92,292 रूपए का लोन स्वीकृत कराकर नगद राशि प्राप्त की थी। जब आरोपियों को पता चला की उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है तो वह फरार हो गए।