बैंक से बगैर गारंटी के भी मिलता है ऋण : राय

बैंक से बगैर गारंटी के भी मिलता है ऋण : राय

एक दिवसीय सेमिनार में युवाओं को दी जानकारी

सोहागपुर। युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढऩा चाहिए। बैंक कुछ ऋण बगैर गारंटी (Loan without guarantee) के भी देती है जिनका लाभ हितग्राही एवं युवा ले सकते हैं। उक्त बात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के प्रबंधक आरएस राय ने विवेकानंद अकादमी एवं अशासकीय शिक्षण संगठन के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में कही। दरअसल आत्मनिर्भर भारत के तहत युवाओं को समर्थ बनाने के लिए बैंकों की भूमिका एवं ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया पर आधारित एक दिवसीय सेमिनार स्थानीय विवेकानंद अकादमी में आयोजित की गई थी। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में एसबीआई शाखा प्रबंधक आरएस राय (SBI Branch Manager RS Rai) पीएनबी के प्रबंधक अनिल जिनयानी (PNB manager Anil Jinayani) एवं कृषि शाखा से प्रबंधक सुधा वर्मा मौजूद थी। इस अवसर पर मंच पर अतिथि के रुप में भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल वरिष्ठ नेता बाबू शंकरलाल पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश पटेल धनीराम मौर्य घनश्याम यादव डॉ. संजीव शुक्ला, अभय खंडेलवाल, विजय छाबडिय़ा, मीरा साहू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक अनिल गेहरैया ने बताया सभी बैंक प्रबंधकों द्वारा एजुकेशन लोन, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री उद्यमी योजना, पशुपालन क्रेडिट अन्य प्रकार के ऋण जो व्यवसाय के लिए बैंकों द्वारा दिए जाते हैं उनकी प्रक्रिया एवं शर्तों के बारे में जानकारी दी गई। पीएनबी के ब्रांच मैनेजर अनिल जिनयानी ने युवाओं को सुकन्या योजना अटल पेंशन योजना एवं सीसी लिमिट के बारे में बताया। इस एक दिवसीय सेमिनार में अशासकीय शिक्षण संगठन के धनीराम मौर्य, गौरव मालवीय, संदीप साहू, प्रदीप दुबे, कमलेश साहू, प्रशांत मालवीय, मनोज अग्रवाल, शरद चौरसिया आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. संजीव शुक्ला ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!