इटारसी। कोरोना (Corona) से बचाव के लिए शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown) रहेगा। सब्जी, दूध घर पर सप्लाई होंगे। अन्य इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। आइए जाने है कि लाॅकडाउन में कौन कौन सी सुविधाएं आपको मिलेंगी।
सब्जी: सब्जी बाजार खुलेगा, काॅलोनियों में सब्जी वाले पहुंचेंगे।
दूध: गांवो के दूध वालों को नहीं रोका जाएगा। दुकानों पर भी दूध मिलेगा।
बैक, सरकारी दफ्तर: सरकारी दफ्तर शुक्रवार शाम तक लगेंगे। बैंक वर्किग डे में शनिवार को खुलें रहेंगे।
अस्पताल: जिले के सभी अस्पताल खुले रहेंगे। इमरजेंसी सुविधाएं चालू रहेंगी।
मेडिकल स्टोर: इमरजेंसी सुविधा के तौर पर मेडिकल खुले रहेंगे।
आवागमन: बस, Train, चलेंगी। परीक्षा देने, वैक्सीन लगवाने, बैंक जैसी जरूरी काम के लिए निजी वाहन से जा सकेंगे। सरकारी, निजी कंपनी, कर्मचारी, मजदूर काम पर जा सकेंगे। अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर जरूर निकले प्रशासन चेक कर सकते हैं।
राशन दुकान: वार्ड की राशन दुकानें खुली रहेंगी