बड़े बकायादारों के घरों और दुकानों पर ताले डलेंगे, पीएम आवास नहीं बनाने वालों को नोटिस

बड़े बकायादारों के घरों और दुकानों पर ताले डलेंगे, पीएम आवास नहीं बनाने वालों को नोटिस

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने की राजस्व विभाग और जल कार्य विभाग की समीक्षा
इटारसी।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बुधवार को नगर पालिका के सभागार में राजस्व शाखा और जल कार्य शाखा कार्यों के अलावा पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, राजस्व सभापति अमृता मनीष ठाकुर, उपयंत्री जल कार्य विभाग आदित्य पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने राजस्व विभाग कर्मचारियों से टैक्स वसूली की जानकारी ली। नपा को इस वर्ष 12 करोड़ रुपए की वसूली करनी थी, लेकिन 4 करोड़ 50 लाख रुपए ही वसूल पाए हैं। 7.50 करोड़ अभी भी बकाया होने पर नाराजी व्यक्त की। श्री चौरे ने कहा कि मार्च के अंत तक अधिकतम कर वसूली करनी है, यदि कर वसूली नहीं हुई तो कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी जाएगी।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे सख्त लहजे में कहा कि नर्मदापुरम नगर पालिका टैक्स वसूली में प्रदेश में अव्वल आई है। जब वह लोग टैक्स वसूली कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं कर पा रहे। कुछ कर्मचारियों ने कहा कि हमसे बीएलओ की ड्यूटी और अन्य कार्य भी कराये जाते हैं, इस कारण से वसूली नहीं हो पाती है।

इस पर नाराजी जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि नर्मदापुरम नगरपालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी भी बीएलओ एवं अन्य स्थानों पर लगाई जाती है, लेकिन वह अपने मूल काम में लापरवाही नहीं करते हुए राजस्व की वसूली करते हैं, तो आप लोग क्यों नहीं कर सकते।

जितना काम और ड्यूटी आपकी अलग-अलग स्थानों पर लगती है उन कर्मचारियों की भी लगती है, इसलिए इस तरह के बहाने नहीं चलेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने राजस्व विभाग कर्मचारियों से कहा कि एक टीम बनाई जा रही है, जो बड़े बकायेदारों से वसूली करेगी, शक्ति से ऐसे लोगों की दुकानों और मकानों में ताले लगाए जाएं जो काफी समय से नगरपालिका को टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं।

बड़े बकायेदारों के नाम फ्लेक्स के जरिए और समाचार पत्र के जरिए भी सार्वजनिक किए जाने की बात समीक्षा बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कही है। उन्होंने सीएमओ हेमेश्वरी पटले को कहा कि एक टीम बनाएं जो बड़े बकायेदारों से वसूली के कार्य में ही लगी रहे।

जल कार्य शाखा की बैठक में निर्देश

जल कार्य शाखा विभाग की बैठक में नपा अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा की गर्मी आ रही है, हमें पानी का मैनेजमेंट ठीक से करना है। जल कर की वसूली में राजस्व की टीम के साथ काम करना है। वसूली ज्यादा से ज्यादा हो, इस तरह के काम होना है। श्री चौरे ने जल कर की टीम के साथ सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि सर्वे में अवैध नल कनेक्शन को वैध करना है, और कोई कहे कि उसके घर नपा का कनेक्शन नहीं है तो देखें कि वह कहां से पानी ले रहा है।

पीएम आवास : मकान नहीं बनाने वालों को नोटिस मिलेंगे

पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हितग्राहियों के मकानों की फोटो निकालने में तेजी चाहिए। पहली, दूसरी और तीसरी किस्त वाले नागरिकों के मकान की फोटो जल्दी खींचे। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी से कहा कि जल्दी से जल्दी फोटो निकालने की प्रोसेस हो और प्रतिदिन की मॉनिटरिंग की जाए। इसके अलावा यह कहा कि जितने दिन का समय किस्त आने में लग रहा है, उसी की जानकारी दी जाए। अनर्गल तिथि किसी भी हितग्राही को ना बताई जाए वह परेशान होता है। इसके अलावा श्री चौरे ने सीएमओ हेमेश्वरी पटले से कहा कि जो हितग्राही पैसे लेने के बाद मकान नहीं बना रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाए और काम में तेजी लाने के लिए कहें।

ये भी दिये निर्देश

  • मार्च तक अधिकतम राजस्व वसूली के दिए निर्देश
  • बड़े बकायादारों के नाम फ्लेक्स के जरिए और समाचार पत्रों के जरिए होंगे सार्वजनिक
  • बड़े बकायादारों के घर और दुकान में लगाए जाएंगे ताले
  • प्रत्येक घर में जाकर जल विभाग के सदस्य करेंगे सर्वे
  • अवैध कनेक्शन को करेंगे वैध
  • सर्वे में पता करेंगे नपा का कनेक्शन नहीं है तो पानी कहां से आ रहा है
  • पीएम आवास योजना की किस्त लेकर मकान नहीं बनाने वालों को नोटिस जारी करेंगे
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!