लोको रनिंग पायलट भूखे रहकर कर रहे हैं काम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ऑल इंडिया लोको रनिंग एसोसिएशन (All India Loco Running Association) द्वारा पूरे भारतीय रेलवे (Indian Railways) में आज 04 अगस्त 2022 को सुबह 8 से रात 8 बजे तक तक भूखे रखकर कार्य किया जा रहा है।
आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन इटारसी (Itarsi) के अध्यक्ष अनिल चौहान के नेतृत्व में इटारसी के समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में इटारसी लॉबी (Itarsi Lobby) के समक्ष द्वार सभा का आयोजन कर अपनी मांगों के लिए नारेबाजी की। द्वार सभा में आरके श्रीवास्तव, मनीष महाला, प्रवेन्द्र कुमार, पीसी केसरी, विक्रम चौरे, अंकित सराठे, अभिनय, आनंद, वीरेन्द्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। जानकारी वरिष्ठ सहायक लोको पायलट देवांग वर्मा ने दी।

लोको रनिंग कर्मचारियों की मांगें

  • -देय माइलेज किलोमीटर भत्ते में से 10000 की छूट इनकम टैक्स (Income Tax) में दी गई है, यह राशि कम है इसे बढ़ाया जाए।
  • – रेल्वे बोर्ड (Railway Board) द्वारा नाइट् ड्यूटी अलाउंस (Night Duty Allowance) के लिए 43600 रुपये की लिमिट (Limit ) रखी है, न्यायोचित नहीं है, लिमिट खत्म की जाए।
  • -एएलपी (ALP) को रिस्क अलाउंस (Risk Allowance) प्रदान किया जाए।
  • – साप्ताहिक रेस्ट 40 घंटे का किया जाए
  • – मंडल में 9 hours bursting के केस बढ़े हैं, इस पर रोक लगाई जाए
  • -NSPN और PSSS की समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!