लोको रनिंग स्टाफ ने मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लोको रनिंग स्टाफ, सहायक लोको पायलट, लोको पायलट एवं ट्रैफिक रनिंग स्टाफ, ट्रेन मैनेजर की कई महीनों से चली आ रही ज्वलंत समस्याओं का रेल प्रशासन द्वारा कोई निवारण नहीं किए जाने एवं पूरी तरह नजर अंदाज करने के विरोध में आज 28 जनवरी 2023 दिन शनिवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सभी पांच शाखाओं द्वारा इटारसी स्टेशन लॉबी के पास धरना दिया।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

इन मांगों को लेकर धरना

दो रनिंग रूम में रोकना बंद करो, रेलवे बोर्ड आदेश 36 घंटे के अंदर मुख्यालय यानी घर वापस लाना होगा, रेलवे बोर्ड आदेश सामान्यत: 9 घंटे कार्य कराया जाये, एनएसपीएन रनिंग रूम में सुविधाओं की पूर्ति किया जाये, मेल/एक्सप्रेस गाडिय़ां जो इटारसी डिपो से जबलपुर को दिया है उसके बदले इटारसी डिपो को जबलपुर डिपो की मेल/एक्सप्रेस गाडिय़ां देकर माइलेज बैलेंस किया जाये, कर्मचारियों को साप्ताहिक विश्राम, बिना ट्रैन मैंनेजर के ट्रैन परिचालन बन्द किया जाये, स्टेशन परिसर में कार्यरत कर्मचारियों हेतु साईकल/मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था, इटारसी प्लेटफॉर्म नंबर-2/3/4 के मध्य नाली पर उचित पाथ वे बनाया जाये, स्टेशन से यार्ड सिक लाइन रोड को तत्काल बनाया जाये।

10 सूत्री मांगों को लेकर महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय एवं मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे के मार्गदर्शन में इटारसी डब्ल्यूसीआरएमएस के संजय केचे, आर के श्रीवास्तव, मनीष सक्सेना, अमरेश सिंह, योगेश चौरे, महाकालेश्वर कश्यप, भागीरथ मीना सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!