लोक अदालत : नपा ने 9 और बिजली विभाग ने 6 लाख से अधिक वसूले

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। तहसील विधिक समिति इटारसी (Tehsil Legal Committee Itarsi) के तत्वावधान में आज सिविल न्यायालय (Civil Court) में नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष हर्ष भदौरिया प्रथम जिला न्यायधीश इटारसी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर द्वितीय जिला न्यायाधीश सविता जडिय़ा, तृतीय जिला न्यायाधीश श्रीमती सुशीला वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि मोदिता पिंटो, श्रीमती पूजा भदौरिया, निखिल सिंघई, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी, सचिव पारस जैन, अधिवक्ता रघुवंश पाण्डेय, संजय गुप्ता, नायब नाजिर नरेंद्र कुशराम, अधिवक्ता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LOK ADALAT 2
नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, पराक्रम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी के मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण एवं विद्युत चोरी के शमनीय प्रकरण तथा राजीनामा योग्य प्रकरण के अलावा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए।
न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में राजीनामा हेतु 402 प्रकरण रखे, जिसमें 96 प्रकरणों का निराकरण हुआ और कुल 32902593 रुपए के समझौते हुए। प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के 302 प्रकरण निराकरण हेतु रखे, जिसमें 183 प्रकरणों का निराकरण हुआ और 1580077 रुपए राशि वसूल की जिसमें नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा 9,41599 रुपए की वसूली की गई एवं विद्युत मंडल इटारसी द्वारा 6,38478 रुपए की वसूली की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!