- सभी महाविद्यालयों संस्थाओं में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
- कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों में स्वीप की विशेष गतिविधियां कर मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए
नर्मदापुरम। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराए जाएंगे। पात्र मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने सभी शासकीय महाविद्यालयों, स्कूलों एवं अन्य संस्थाओं में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। ऐसे मतदान केन्द्र जहां विधानसभा निर्वाचन में 2023 में कम मतदान हुआ है। उन मतदान केन्द्र के आसपास स्वीप की विशेष एवं व्यापक गतिविधियां आयोजित कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
शनिवार को लोकसभा निर्वाचन के सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए लगभग 12 हजार मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिले में महिला कर्मचारियों की अधिक संख्या को देखते हुए उनकी ड्यूटी शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों एवं पिंक बूथ पर लगाई जाएगी। महिला मतदान कर्मियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। सुश्री मीना ने कहा कि सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। उसके लिए ट्रेनिंग का शेड्यूल भी बनाया गया है। ट्रेनिंग को आसान बनाने के लिए ऑडियो वीडियो विजुअल के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस निर्वाचन में सभी राजस्व अधिकारियों एवं एवं पुलिस कर्मियों के बीच बेहतर कम्युनिकेशन रहे इसका प्लान बनाया जाएगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भी कम्युनिकेशन प्लान में भूमिका रहेगी। बताया कि जिले के चारों विधानसभा के अलावा चार अन्य विधानसभा मिलकर एक लोकसभा क्षेत्र है। इसलिए सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी एआरओ से सतत संपर्क स्थापित रहेगा। सूचना प्रौद्योगिकी का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए निवार्चन की वेबसाइट को भी अपडेट कर दिया गया है। सभी जानकारियां ईबुक के रूप में बना दी गई है। निर्वाचन में सभी को कानून एवं व्यवस्था तथा आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन करना होगा।
अनुमति प्रबंधन के संबंध में निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सिंगल विंडो के माध्यम से जुलूस, परमिट, लाउडस्पीकर, सभा एवं हेलीकॉप्टर की अनुमति दी जायेगी। नाम निर्देशन प्रबंधन के संबंध में बताया कि जो भी नामांकन आएंगे उसे तत्काल आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। एसएसटी, एसएफटी एवं अन्य दलों का गठन कर लिया गया है। पूर्व की भांति मतदान दलों के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। जिले में 14 शेडो एरिया है जहां मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। वहां पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सुश्री मीना में वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी के लिए अभी से डिमांड संख्या बताने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी जो चुनावी ड्यूटी कर रहा है वो मतदान से वंचित न रहे।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अब चुनाव मोड में आ जाएं। अपने सभी सिस्टम को अपडेट करें। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करे। अधिकारी स्वयं जिम्मेदारी लेकर तत्परता, सजगता, सतर्कता एवं निष्पक्षता से कार्य करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, एवं नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी मौजूद थे।