नर्मदापुरम। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दस दिवसीय समारोह के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से भगवान की रथयात्रा निकाली जा रही है। आज ईस्कान मंदिर समिति ने भी रथयात्रा निकाली।
रथयात्रा आज आईटीआई तिराहे से मीनाक्षी चौक, नर्मदा कॉलेज से होते हुए, वापस कोठी बाजार, सदर बाजार, होमगार्ड ऑफिस सहित शहर के प्रमुख के मार्गों से निकाली गई। व्यापारियों ने रथयात्रा में विराजे भगवान का पूजन एवं पुष्पवर्षा की। जगदीश मंदिर की रथ यात्रा 10 दिनों तक चलेगी और आज इस्कॉन मंदिर समिति ने भी रथ यात्रा निकाली है। रथयात्रा ने विभिन्न प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया।