इटारसी। सिंधी समाज के चालीहा व्रत महोत्सव 22 जुलाई से प्रारंभ होंगे और 40 दिन के कठिन उपासना के बाद 31 अगस्त को समापन होगा। इस दौरान बाहर के समाजी आकर भी इटारसी में व्रत करते हैं।
समाज के वरिष्ठ सदस्य गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में झूलण सेवा समिति इटारसी द्वारा भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव 22 जुलाई मंगलवार से प्रारंभ होगा और 31 अगस्त रविवार को समापन होगा।