
कल मनायी जाएगी भगवान विश्वकर्मा की जयंती
इटारसी। श्री गौड़ मालवीय बढ़ई सुतार संगठन के तत्वावधान में प्रादेशिक नर्मदांचल बढ़ई सुतार समाज विकास एवं कल्याण परिषद द्वारा भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर, शुक्रवार को विश्वकर्मा मंदिर (Vishwakarma Temple) में मनायी जाएगी। इस अवसर पर श्री राधाकृष्ण विश्वकर्मा मंदिर (Shri Radhakrishna Vishwakarma Temple) में भगवान विश्वकर्मा के पूजन कार्यक्रम अंतर्गत सुबह 7 बजे भगवान का अभिषेक एवं ध्वजारोहण, दोपहर 12 बजे भगवान विश्वकर्मा की कथा, हवन, आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।
CATEGORIES Itarsi News