
किताबों से करें प्रेम : विधायक विजयपाल सिंह
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। आगे बढ़ना है और प्रगति करना है तो किताबों से प्रेम करें। किताबी ज्ञान से ही डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, साहित्यकार बना जा सकता है। उक्त बात विधायक विजयपाल सिंह ने विवेकानंद अकादमी द्वारा आयोजित गौरव सम्मान समारोह के मुख्यातिथि के रूप में कही। इस मौके पर आध्यात्मिक संत पं. मनमोहन मुदगल , पूर्व विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष हरीशंकर जायसवाल , समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल, साहित्य परिषद अध्यक्ष पं. राजेन्द्र सहारिया ,हॉकी खिलाड़ी जयराम रघुवंशी ,पूर्व प्राचार्या तारा जायसवाल आदि मंचासीन थे। भार्गव के मंत्र से मंच से आईआईटी मेनिट एवं नीट में चयनित विद्यार्थियों का विवेकानंद अकादमी की ओर से सम्मान किया गया।
इनका हुआ सम्मान
विवेकानंद अकादमी के संचालक अनिल गैहरैया एवं प्राचार्या अनीता गैहरैया ने बताया कार्यक्रम में
नीट में 1250 वी रैंक हासिल कर एम्स में दाखिला लेने वाले हर्ष इसरानी , आईआईटी रुड़की में चयनित
चैतन्य रघुवंशी एवं सिद्धांत चौधरी के साथ ही आईआईटी में उत्कृष्ट रैंक हासिल कर चयनित होने वाले छात्रों दिव्यांश वर्मा, शुभम साहू, आयुष साहू को भी सम्मानित किया गया. । साथ ही मैनिट की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों जयति सोनी ,शिवेक वर्मा, अजय पटेल, आशुतोष जाबरिया भी सम्मानित हुए। इस मंच से कोरोना वारियर्स एवं अन्य क्षेत्रों में नगर नाम गौरान्वित करने वाले व्यक्तित्वों का भी सम्मान किया गया।
पुस्तक सृजन का हुआ विमोचन
सम्मान समारोह के मध्य से मंच से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती तारा जयसवाल की पुस्तक सृजन का विमोचन अतिथि विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक हरिशंकर जयसवाल, आध्यात्मिक संत पंडित मनमोहन मुद्गल ने किया। साहित्य परिषद अध्यक्ष पंडित राजेंद्र सहारिया ने सृजन पुस्तक पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिको के साथ छात्र छात्रा एवं अभिवावक उपस्थित रहे।
CATEGORIES Sohagpur
TAGS Redesign