भोपाल। रेलवे ने गाड़ी संख्या 02153/02154 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा आज पहली जुलाई से आगामी सूचना तक के लिए बहाल कर दी है।
गाड़ी संख्या 02153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 01 जुलाई 2021 से तथा गाड़ी संख्या 02154 हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 02 जुलाई 2021 से आगामी सूचना तक अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।