LTT-समस्तीपुर-LTT के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल वाया-इटारसी

Poonam Soni

Dr RB Agrawal

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01243/01244 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य तीन-तीन ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01243 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल एक्सप्रेस 01 से 15 नवंबर 2021 तक प्रति सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन  से 15.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.10 बजे इटारसी पहुंचेगी और 06.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.00 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01244 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल 03 से 17 नवंबर 2021 तक प्रति बुधवार को समस्तीपुर स्टेशन से 07.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 18.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!