जरूरतमंदों के लिए बड़ा सहारा बनी मां अन्नपूर्णा रसोई

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कोरोनाकाल में जरूरतमंदों के लिए मां अन्नपूर्णा रसोई एक बड़ा सहारा बनी है। रोजी के संकट जैसी विषय परिस्थिति में मां अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से शहर के युवाओं की टीम हर रोज भोजन के पांच सौ पैकेट तैयार करके जरूरतमंदों को घर-घर जाकर उपलब्ध करा रही है। यह युवा आपस में राशि एकत्रित कर भोजन के पैकेट तैयार कर रहे हैं तथा जिन लोगों को भोजन की अत्यधिक आवश्यकता है उन लोगों में भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं। इस दल में तकरीबन आधा दर्जन युवा सम्मिलित हैं, जो स्वयं चंदा एकत्र कर प्रतिदिन सुबह-शाम लगभग 500 से अधिक भोजन के पैकेट तैयार करते हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के कारण जिन लोगों के रोजगार प्रभावित हुए हैं और आर्थिक समस्याएं झेल रहे हैं, ऐसे सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों में सूखे राशन की किट जिसमें आटा, दाल, चावल, नमक, चीनी, तेल, सभी मसाले, सब्जी आदि सहित एक किट का वितरण भी कर रहे हैं। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से केशव त्रिवेदी, अंकुल चौधरी, सचिन सिंह, प्रवीन शर्मा, मनीष भट्ट, अखिलेश कुमार, सुमित नायल, दुष्यंत, हिमांशु नेगी आदि युवा कार्यकर्ता सम्मिलित हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!