श्री बूढ़ी माता मंदिर में मां धूमावती जयंती मनायी

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में आज मां धूमावती जयंती मनायी। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन के साथ आयोजित कार्यक्रम में महज चार लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित थे।
मंदिर के मुख्य पुजारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि श्री बूढ़ी माता का रूप माता धूमावती का है। आज माता धूमावती की जयंती के अवसर पर आयोजक रवि माहेश्वरी के साथ ही मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय, श्री मालवीय, ज्ञान सिंह ठाकुर उपस्थित थे। इस दौरान माता की पूजा-अर्चना, यज्ञ शाला में हवन किया और बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया।
TAGS Hot News