इटारसी। पुरानी इटारसी दीवान कॉलोनी स्थित राष्ट्र भारती हायर सैकंड्री स्कूल में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में वसंतोत्सव पर मां सरस्वती का पूजन, श्री सत्यनारायण कथा एवं सुंदरकांड का आयोजन किया। प्राचार्य श्रीमती आरती जायसवाल एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सरस्वती पूजन किया।
इस अवसर पर विद्यालय में पढऩे वाले सभी बच्चों के अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राम दरबार की झांकी, मां शारदे की वंदना, ये भगवा रंग, रामायण कथा नाटक शाला के छात्रों एवं नौनिहालों द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों, सर्वश्रेष्ठ छात्र, सर्वश्रेष्ठ नवीन छात्र, विद्यालय की प्रार्थना सभा में सर्वश्रेष्ठ दैनिक प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। शिक्षकों के उत्साहवर्धन हेतु आदर्श शिक्षक सम्मान, सहयोगात्मक शिक्षक सम्मान भी प्रदान किए गए। प्राचार्य श्रीमती आरती जायसवाल ने आभार व्यक्त करते हुए सभी सम्मानित छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी।