- – श्री हनुमान जन्मोत्सव से मंदिर परिसर में बर्तन बैंक का होगा शुभारंभ
- – ई- रिक्शा के माध्यम से भंडारे में बर्तन लाने का समिति करेगी प्रचार
इटारसी। महर्षि नगर मां विजयासन देवी दरबार सेवा समिति 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनायेगी। इस दौरान शाम को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय मंदिर समिति की बैठक में लिया। बैठक का आयोजन मंदिर प्रांगण सत्संग भवन में किया गया था। बैठक में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर किए जाने वाले भंडारे के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई।
समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और सर्वसम्मति से तय किया कि हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाए। भंडारा पूर्णत: डिस्पोजल एवं प्लास्टिक मुक्त रहेगा। सभी श्रद्धालु भंडारा प्रसादी के लिए अपने घर से बर्तन लेकर आएं। ऐसा प्रचार प्रसार ई रिक्शा के माध्यम से माइक लगाकर किया जायेगा।
इटारसी शहर को डिस्पोजल एवं प्लास्टिक के प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में एक कदम परिवर्तन की ओर उद्देश्य को लेकर महर्षि नगर एवं मां विजयासन देवी दरबार मंदिर प्रांगण को प्लास्टिक एवं डिस्पोजल से मुक्त करने के उद्देश्य से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण से बर्तन बैंक का शुभारंभ भी मंदिर प्रबंधक पंडित सुनील पाठक एवं पंडित आचार्य प्रमोद भार्गव दीप प्रज्वलन के साथ करेंगे।
बैठक में समिति के सदस्य सुनील पाठक, प्रमोद भार्गव, मोहन जोशी, सुरेंद्र साकल्ले, बसंत श्रीवास्तव, भोलाराम सैनी, चंद्रशेखर सोनी, सुमेर सिंह चौहान, प्रदीप व्यास, अतुल राठौर, नवनीत सिंह राजपूत, प्रशांत मेहता, गौरव, रितेश जयसवाल, आशुतोष पटवा, विवेक भार्गव, रिंकू मालवीय, राजकुमार पांडे एवं महिला मंडल में श्रीमती समिधा पाठक, श्रीमती उषा सोनी, श्रीमती अर्पणा यादव, श्रीमती सुचिता (आशु) मालवीय, श्रीमती रेखा पांडे और श्रीमती प्रियंका सराय विशेष रूप उपस्थित रहीं।