मां के विविध स्वरूपों का द्रव्यों से पूजन

मां के विविध स्वरूपों का द्रव्यों से पूजन

इटारसी। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर श्री चामुंडा साधनालय ( वैदिक अनुष्ठान एवं ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र) में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मां जगदंबा के विविध स्वरूपों का पूजन तरह-तरह के द्रव्यों से किया जा रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना के समूल विनाश और राष्ट्र कल्याणार्थ समृद्धता, शुभता मांगल्यता की कामना से मां आदिशक्ति जगजननी पराम्बा के सौ किसमिस से शतार्चन, एक हजार सिक्कों से सहस्त्रार्चन, एक लाख पाटली पुष्प से लक्षार्चन के साथ ही स्त्रोतों, भजन कीर्तन, चंडी पाठ आदि दिव्य अनुष्ठान नित्य ही सांगोपांग विधि से आचार्य मनीष उपाध्याय पं. व्रिजेन्द्र तिवारी, पं. विनय भार्गव, पं. नीरज, पं. मोहित पांडे, पं. केशरी नंदन तिवारी, रोहित पांडे जैसे वेदज्ञ प्रबुद्ध आचार्यो के कौशलत्व एवं पं आचार्य पं. विकास शर्मा के मार्गदर्शन में प्रारंभ है। इस अवसर पर ग्रामीण अंचलों के अलावा अन्य नगरों से श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ प्राप्त किये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!