मां की बगिया कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज हरियाली तीज पर एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला नयागांव में शासन के निर्देशानुसार मां की बगिया कार्यक्रम के तहत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला के एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यों की उपस्थिति में शाला परिसर में मुनगा और कटहल के पांच-पांच पौधों का रोपण किया एवं शाला परिसर में अन्य पौधे बादाम, अशोक आदि पौधे लगाए। शाला परिसर में इंडोर पौधरोपण में विभिन्न प्रकार के पौधों को गमलों में रोपित कर शाला के कक्षों में व्यवस्थित कर लगाए।
आज के कार्यक्रम में प्रधान पाठक स्वर्णा स्वामी, एसके शर्मा, विनोद कुमार चौरे, संगीता चिमनिया, एमसी अध्यक्ष बाबूलाल यादव, माखन लाल यादव एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति के लिए प्रधान पाठक स्वर्णा स्वामी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!