होशंगाबाद। नर्मदा मिशन नर्मदापुर (समर्थ आर्मी) के सदस्यों ने मां नर्मदा के द्वार पर पुन: साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की एवं लोगों को सफाई की समझाइश दी। नर्मदा मिशन (समर्थ आर्मी) की सदस्य पूर्वा रिछारिया ने बताया कि समिति द्वारा निरंतर कई वर्षों से रविवार को स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विवेकानंद घाट पर सफाई अभियान चलाकर श्रद्धालुओं से अपील की गई कि मां का द्वार स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सहयोग प्रदान करें क्योंकि मां नर्मदा के ही द्वार से हमारे गांव और नगर में सुख सम्रद्धि आती है। समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि मां नर्मदा का द्वार स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें। नर्मदा मिशन द्वारा घाट की सुंदरता बढ़ाने के लिए देववृक्ष मूर्तियों की स्थापना की गई थी जिनमें सदस्यों द्वारा पानी डाला घाट पर पंचवटी की स्थापना भी की जाएगी और जो भी श्रद्धालु साबुन, शैम्पू लगाते पाए गए उनको समिति के सदस्यों द्वारा हाथ जोड़कर माला पहनाकर समझाइश दी गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भरत मांझी, पायल गज्जाम, शिवानी मेहरा, विक्की मालवीय, केशव सिंह सोलंकी, विजय कीर, सचिन यादव, सागर संतोरे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।