मैं भी कोरोना वालंटियर द्वारा मास्क लगाओ, रोको टोको अभियान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा मास्क लगाओ, रोको-टोको के अंतर्गत मैं भी कोरोना वालंटियर अभियान (Corona Volunteer Campaign) में लोगों को जागरुक करने का काम चल रहा है। ये वालंटियर गली-मोहल्लों, नुक्कड़ पर नाटक और अन्य तरीके से लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
आज इसी श्रंखला मं इटारसी के सभी वॉलिंटियर ने जयस्तंभ पर सामूहिक शपथ ली। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सिंह के साथ सोनिका कनौजिया, शीतल मालवीय, सनी तोमर, दशरथ चौधरी, शुभम बनोरिया, श्याम गालर, अभिषेक, डेनि पाल मधु, कृष्ण कुमार मेहरा, अनुराग ने मिलकर शपथ ग्रहण की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!