इटारसी। आज विश्व एड्स दिवस (world AIDS Day) पर प्रज्ञा टीआई परियोजना इटारसी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Superintendent Dr. RK Choudhary), डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान (Dr. Mahendra Singh Chauhan), डॉ. विकास जैतपुरिया, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (MLA representative Bharat Verma) को रेड रिबिन लगाये।
इस मौके पर हुई कार्यशाला में बताया गया कि एचआईवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है। सावधानी ही इसका बचाव है। एचआईवी के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ाकर परिवार एवं राष्ट्र को बचाएं। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा पहारिया (Gynecologist Dr. Richa Paharia) ने बताया कि किस तरह एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति से समाज में भेदभाव किया जाता है और समाज में उसे घृणित नजरों से देखा जाता है। हमें मिलकर इस भेदभाव को दूरकर उस व्यक्ति को अपनाना है।
परियोजना प्रबंधक हेमंत पुरी गोस्वामी ने विश्व एड्स दिवस 2021 की थीम ‘असमानताओं को समाप्त करें, एड्स को खत्म करें, महामारी समाप्त करेंÓ थीम के माध्यम से बताया कि आज भी हमारे समाज में बहुत सी असमानताएं, भेदभाव एवं भ्रांतियां फैली हुई हैं। इसे हमें दूर करना है तथा एचआईवी की सही जानकारी समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुंचानी है। एचआईवी मुख्यत: चार कारणों से फैलता है जैसे एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने से, एचआईवी संक्रमित सुई सिरिंज निडिल का साझा प्रयोग करने से एवं एचआईवी संक्रमित गर्भवती माता से उसके होने वाले बच्चे को। इसके अलावा बाकी सब भ्रांतियां हैं मच्छर के काटने से एचआईवी नहीं होता है, साथ खाना खाने से एचआईवी नहीं होता। एक दूसरे के कपड़े पहनने से या हाथ मिलाने से एचआईवी नहीं होता।
यौन जनित रोगों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि गुप्त रोग का सही समय पर एवं सही डॉक्टर द्वारा इलाज कराने पर पूर्णता समाप्त हो जाता है, साथ ही बताया गया कि अपनी एचआईवी की जांच नजदीक आईसीटीसी सेंटर में निशुल्क कराएं।