ग्रीटिंग कार्ड बनाए, तिरंगे वितरित कर रैली निकाली

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदा पुरम (Government Narmada College NarmadaPuram) ने आज आजादी के 75 वर्ष बाद अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के अंतर्गत देशभक्ति पर ग्रीटिंग कार्ड बनाएं गए जिसमें प्रथम वर्षा यादव, द्वितीय अजलि माधव, तृतीय निकिता माहुरकर रहे।

विशेष स्थान सरिता बिंदैया, रीना उइके तथा पाखी सैनी ने प्राप्त किया।हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों को तिरंगे वितरित किए हैं छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया महाविद्यालय प्रांगण में भव्य रैली निकाली गई। इसमें एनएसएस एनसीसी के युवा कैडेट के साथ सांसद प्रतिनिधि मनीष परदेसी और विधायक प्रतिनिधि दिनेश चौकसे के विशिष्ट आतिथ्य में तिरंगे विद्यार्थियों को वितरित किए गए।

प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे (Principal Dr O N Choubey) ने कहा कि तिरंगा हर घर में पहुंचाना हमारा नैतिक और राष्ट्रीय दायित्व है मनीष परदेसी ने तिरंगे का महत्व समझाते हुए ध्वज संहिता बताई। दिनेश चौकसे ने अपने संबोधन में तिरंगे के प्रति सम्मान और कर्तव्य का संदेश दिया।

डॉ बी सी जोशी, डॉ हंसा व्यास, डॉ कमल चौबे ,डॉ ईरा वर्मा, डॉ बी एल राय, डॉ सुनील दिवाकर,डॉ अंजना यादव, कु आरती रावत कु सुरभि भट्ट, श्रीमती रीना सक्सेना, श्रीमती नीता वर्मा, श्रीमती नित्या पटेरिया, आरती रावत, कुश खंडेलवाल, जुगलकिशोर, मोनू, अरविंद सहित एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित थें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!