चिल्लई ग्राम में रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जनपद पंचायत नर्मदापुरम के चिल्लई ग्राम में सचिव सुनील चौधरी एवं ग्राम रोजगार सहायक नीरज चौरे के नेतृत्व में पूरे ग्राम में रैली निकालकर 26 अप्रैल को मतदान करने हेतु अपील की गई। रैली में पटवारी अनुराधा सोनी, प्रधान पाठक अनिल बस्तवार, शिक्षक सत्येन्द्र तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संध्या मीना, आंगनवाड़ी सहायिका किरण पटैल, आशा कार्यकर्ता माया गुरेले शामिल हुये।

रैली के बाद सभी के द्वारा सेल्फी लेकर मतदान करने के लिये संकल्प लिया। विधान सभा सोहागपुर के पोलिंग बूथ क्रमांक 162 शासकीय प्राथमिक शाला चिल्लई के बीएलओ ग्राम रोजगार सहायक नीरज चौरे ने बताया कि मतदान केन्द्र पर 632 मतदाता हैं जिसमें 322 पुरुष एवं 310 महिला मतदाता हैं। ग्राम में 85 वर्ष से अधिक आयु के 7 मतदाता हैं जिसमें 4 मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे एवं 3 मतदाताओं के फार्म डी भरवाये गये हैं जिनसे घर पर ही वोटिंग कराई जायेगी।

Baikhedi jpg

श्री चौरे ने बताया कि विगत विधान सभा निर्वाचन 2023 में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था जिसके परिणामस्वरूप 89.6 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत शत प्रतिशत रहे इस हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

जागरूकता के लिये कुर्सी दौड़

जनपद पंचायत नर्मदापुरम के बाईखेड़ी ग्राम में सचिव नीलम ठाकुर एवं ग्राम रोजगार सहायक दिनेश चौरे के नेतृत्व में स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा चर्चा कर एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया।

विगत विधान सभा निर्वाचन 2023 में यहां 75 प्रतिशत मतदान हुआ था, लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिये विभिन्न गतिविधियां एवं प्रयास किया जा रहा है। जागरूकता अभियान में समूह से रजनी पटैल, सीमा चौरे रानी पटैल लल्ली बाई, बबली बाई, रानी रजनी, चौरे वर्षा चौरे, सुमन बाई, दीपा महोबिया, संध्या महोबिया एवं अम्रता महोबिया शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!