इटारसी। मध्यप्रदेश बांस एवं बांस शिल्प बोर्ड (Madhya Pradesh Bamboo and Bamboo Craft Board) के अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया (Ghanshyam Pironia) 10 मई को इटारसी आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष श्री पिरोनिया प्रात: 7 बजे इटारसी (Itarsi) पहुंचेंगे। रेस्ट हाउस (Rest House) में सुबह 10 बजे बांस शिल्पियों के साथ बैठक लेंगे।
दोपहर 12 बजे बांस शिल्पियों के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों के साथ अध्यक्ष श्री पिरोनिया द्वारा चर्चा की जाएगी। इसके पश्चात शाम 4 बजे इटारसी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। अध्यक्ष श्री पिरोनिया रात्रि 8 बजे इटारसी से भोपाल (Bhopal) के लिए प्रस्थान करेंगे।