Madhya Pradesh Bijli Vibhag Bharti 2023 : मध्‍यप्रदेश विद्युत विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्ती, मेरिट के आधार पर होगा चयन

Post by: Aakash Katare

Updated on:

MPCZ Bhopal Recruitment 2023

मध्‍यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती 2023 (MP Vidyut Vitaran Company Recruitment 2023)

Madhya Pradesh Bijli Vibhag Bharti 2023 : मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर (Madhya Pradesh Electricity Distribution Company Limited, Jabalpur ) ने अपरेंटिस पदों की पूर्ति के लिए 287 पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं। इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 10/05/2023 से 12/06/2023 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे:- महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।

इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

JOB LOCATIONS –

Corporate Office Jabalpur, O&M/ City Circle Jabalpur, O&M Circle Narsinghpur, O&M Circle Seoni, O&M Circle Chhindwara, O&M Circle Balaghat, O&M Circle Mandla, O&M Circle Dindori, O&M Circle Katni, O&M Circle Sagar, O&M Circle Damoh, O&M Circle Panna,

O&M Circle Chhatarpur, O&M Circle Tikamgarh, O&M Circle Rewa, O&M Circle Satna, O&M Circle Sidhi, O&M Circle Singrauli, O&M Circle Shahdol, O&M Circle Anuppur, O&M Circle Umaria

{प्रतिदिन नई-नई भर्ती की जानकारी के लिए गूगल पर narmadanchal.com सर्च करें }

 

MP Bijli Vibhag Apprentice Recruitment 2023

Apply Online

Important Date

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 10/05/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 12/06/2023
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 

Madhya Pradesh Bijli Vibhag Bharti 2023 : Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा :- 30 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2023 से की जायेगी।

MP Bijli Vibhag Recruitment 2023 : Application Fee 

  • जरनल / ओबीसी / ईडब्‍लू एस वर्ग के लिए :- 00 रूपये   
  • एससी / एसएसटी / महिला / विंकलाग वर्ग के लिए :- 00 रूपये
  • कोई आवेदन शुल्‍क नहीं। 

Madhya Pradesh Bijli Vibhag Bharti 2023 : Salary

  • इस भर्ती में चयनित उम्‍मीदवारों को 9000 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

Name of Posts / No.

  • ग्रेजुएट इलेक्ट्रिकल – 81 पद 
  • ग्रेजुएट सिविल – 25 पद 
  • ग्रेजुएट वाणिज्य एवं लेखा संकाय – 35 पद
  • ग्रेजुएट मानव संसाधन शाखा – 40 पद 
  • तकनीकी (डिप्लोमा) इलेक्ट्रिकल – 81 पद
  • तकनीकी (डिप्लोमा) सिविल – 25 पद 

Education Qualification

ग्रेजुएट इलेक्ट्रिकल

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से बी.ई/बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) से डिग्री / डिप्‍लोमा होना चाहिए। 

ग्रेजुएट सिविल

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से बी.ई/बी.टेक (सिविल) से डिग्री / डिप्‍लोमा होना चाहिए। 

ग्रेजुएट वाणिज्य एवं लेखा संकाय

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से बी.कॉम से ग्रेजुएट होना चाहिए। 

ग्रेजुएट मानव संसाधन शाखा

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से बी.बी.ए, बैचलर ऑफ सोशल वर्क से ग्रेजुएट होना चाहिए। 

तकनीकी (डिप्लोमा) इलेक्ट्रिकल

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से (इलेक्ट्रिकल) से डिप्लोमा होना चाहिए। 

तकनीकी (डिप्लोमा) सिविल 

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से सिविल से डिप्लोमा होना चाहिए। 
  • अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंंक के माध्‍यम से अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें। 

Madhya Pradesh Bijli Vibhag Bharti 2023 : Selection Process

  • मेरिट लिस्‍ट
  • इंटरव्यू 
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

Madhya Pradesh Bijli Vibhag Bharti 2023 : How To Apply

Madhya Pradesh Bijli Vibhag Bharti 2023

Madhya Pradesh Bijli Vibhag Bharti 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
MP Govt New VacancyClick Here

Madhya Pradesh Bijli Vibhag Bharti 2023

Leave a Comment

error: Content is protected !!