इटारसी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम पुलिस की तारीफ एक ट्वीट के माध्यम से की है। सीएम ने केसला ब्लॉक में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुराचार मामले में तथ्यपरक और प्रमाणित विवचेना करने पर प्रशंसा की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरन सिंह, एसडीओपी महेन्द्र सिंह और केसला के तत्कालीन थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला की सीएम ने ट्वीट कर तारीफ की है।केसला में 8 साल की बच्ची के साथ किए गए दुराचार के मामले में पुलिस द्वारा तथ्यपरक और प्रमाणित विवेचना करने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशंसा कर कहा कि पुलिस ने समय पर चार्जशीट दाखिल की और दुराचारी हत्यारे को फांसी की फंदे तक पहुंचाया। सीएम ने फैसले पर न्यायालय का भी आभार व्यक्त किया है।