मप्र कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तिवारी दिल्ली में सम्मानित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिल्ली जंतर मंतर पर आयोजित कार्यक्रम में इटारसी के गजानन तिवारी को संविधान रक्षक की उपाधि से नवाजा गया और उन्हें संविधान की एक प्रति भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई।

कांग्रेस एससी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया नेश्री तिवारी का सम्मान किया और उन्हें एक प्रमाण पत्र भी दिया जिसमें देश के वरिष्ठ नेता के राजू और राजेश लिलोठिया के हस्ताक्षर हैं। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई सहित सेवादल और एससी डिपार्टमेंट के सैकड़ों की संख्या में सदस्यों की मौजूदगी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में देश भर से 37 लोगों को दिल्ली बुलाकर संविधान रक्षक की उपाधि से नवाजा और संविधान की एक कॉपी भी भेंट की गई। गजानन तिवारी ने कहा कि यह उनके लिए और मध्यप्रदेश के साथ नर्मदांंचल और इटारसी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने इस पुरस्कार को अपने सभी इटारसी नगर और मध्यप्रदेश के यंग ब्रिगेड के साथियों को समर्पित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!