मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल

इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई की सहमति से मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल किया।

इटारसी कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने कांग्रेस सदस्यों के साथ मिलकर बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल में मोटरसाइकिल को ठेले पर रखकर फूल माला चढ़ाकर और गैस की टंकी को रखकर उस पर हार चढ़ा कर कार्यकर्ताओं ने हाथ ठेले को धकाया और बाजार के प्रमुख मार्गों से बड़ी संख्या में रैली निकाली।

महंगाई के विरोध में सभी ने नारे लगाए। सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गजानन तिवारी ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में आम जनता त्राहिमाम कर रही है, महंगाई चरम पर है। भाजपा की नीतियों के खिलाफ पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलाएगा।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, डेढ़ सौ सीटों से ज्यादा हमारे विधायक चुनकर आएंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही महंगाई कम होगी। देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी को महंगाई से राहत मिलेगी।

मध्यप्रदेश में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही जनता को अंतर समझ में आ जाएगा। सेवादल के शुभम वालिया ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर अजय मिश्रा, परमजीत सिंह सलूजा, सुरेंद्र पाल सिंह भाटिया, धर्मेन्द्र मालवीय, चंदू दुबे, भर त सिंह राजपूत, किशोर मैना, प्रकाश केवट, अमित कापरे, संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी, अरविंद चंद्रवंशी, शेख रमजान, अवध पांडे, बबलू बस्तवार, अमल सरकार, राकेश चंदेले, कन्हैया गोस्वामी, कन्हैयालाल बामने, राहुल दुबे रामशंकर सोनकर, मुकेश गांधी, पिंकी शर्मा, प्रवीण गांधी, बाबू चौधरी अनिल सोनकिया, अजय अहिरवार, मनोज बामने, नर्मदा प्रसाद रैकवार, अतुल तिवारी, गुफरान अंसारी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!