मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ एक दिवसीय उपवास व धरने पर

Post by: Poonam Soni

एसडीएम को ज्ञापन सौपा

होशंगाबाद। विगत दिनों मध्यप्रदेश के एक जिले मे शिकारियों के द्वारा एक वनकर्मी की हत्या कर दी गई थी। जिसे लेकर मध्यप्रदेश के वन कर्मचारीयो मे आक्रोश है। इस घटना के बाद से मध्यप्रदेश वन कर्मचारी सघं (Madhya Pradesh Forest Employees Union) के द्वारा प्रत्येक जिलो मे एक दिवसीय उपवास व धरनें का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य मे आज मध्यप्रदेश वन कर्मचारी सघं होशंगाबाद शाखा के तत्वावधान में वनमंडलाधिकारी कार्यालय परिसर मे आज वन कर्मियों ने एक दिवसीय उपवास धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश उइके व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्यामा धुवॅ ने बताया की वन माफियाओं द्वारा लगातार वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर हमले किये जा रहे हैं। जिसको लेकर एक दिवसीय धरने का आयोजन संघ द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के उपरांत वन मंडल कार्यालय में प्रशासन के एसडीएम आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria) को उनके कार्यालय मे जाकर ज्ञापन सौंपा। जिसमे रेंजर एसोसिएशन रेंजर राजेन्द्र चौहान (Ranger Association Ranger Rajendra Chauhan) ने समस्त वन कर्मियों की ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की मांग की गई।आयोजित एक दिवसीय उपवास धरना कार्यक्रम मे सतपुडा टाईगर रिजर्व एव सामान्य वन मंडल होशंगाबाद के दर्जनो वनकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!