मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह- जूनियर और सीनियर खिलाड़ी दिखाएंगे हॉकी का हुनर

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह- जूनियर और सीनियर खिलाड़ी दिखाएंगे हॉकी का हुनर

इटारसी। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत चल रहे आयोजनों की श्रंखला में कल शनिवार को गांधी मैदान इटारसी पर जिला हॉकी संघ के सहयोग से तीन मैच आयोजित होंगे।

जूनियर और सीनियर खिलाड़ी दिखाएंगे हॉकी का हुनर

जिला हॉकी संघ  के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि गांधी स्टेडियम के मैदान पर दोपहर बाद 3 बजे से हॉकी के मैच कराये जाएंगे। इन मैचों में डीएचए सीनियर ए और डीएचए सीनियर बी, डीएचए जूनियर ए और डीएचए जूनियर बी तथा गर्ल्स ए और गर्ल्स बी के मध्य मुकाबले होंगे।

चल रही है तैयारी

मप्र स्थापना दिवस के मौके पर हालांकि ये मैत्री मैच रहेंगे, फिर भी मैचों को लेकर खिलाडिय़ों में उत्साह देखा जा रहा है। खिलाड़ी अपनी टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हॉकी प्रेमियों को इन मैचों को देखने से भरपूर मनोरंजन मिलेगा और उनको निराश नहीं होना पड़ेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: