इटारसी। राज्य शासन (State Government) ने रबी विपणन वर्ष 2023-24 में नर्मदापुरम (Narmadapuram) , भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) एवं उज्जैन ( Ujjain) संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अवधि में वृद्धि की है। अब 20 मई 2023 तक होगा रबी की फसलों का उपार्जन।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय के अपर सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 में नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अवधि 12 मई 2023 एवं शेष संभागों में 15 मई 2013 तक निर्धारित है।
दरअसल प्रदेश में असमायिक वर्षा के कारण समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय से शेष रहे किसानों को समर्थन मूल्य योजनांतर्गत गेहूं विक्रय का अवसर प्रदान करने हेतु उपार्जन की अवधि 20 मई तक बढ़ाई गई है।