इटारसी। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) स्कूली स्तर के खिलाडिय़ों (School Level Players) पर खासी मेहरबान हुई है। मध्यप्रदेश शासन ((Government of Madhya Pradesh)) स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय (Ministry of School Education Department) ने विभाग अंतर्गत छात्र-छात्राओं की विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिए दैनिक भत्ते और गणवेश की राशि में वृद्धि स्वीकृत की है। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने विभाग अंतर्गत छात्र-छात्राओं की विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिए दैनिक भत्ते और गणवेश की राशि में वृद्धि स्वीकृत की है।
मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह (Deputy Secretary Pramod Singh) के जारी आदेश अनुसार अब जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर दैनिक भत्ता 90 रुपए के स्थान पर 135 रुपए और गणवेश की राशि 450 के स्थान पर 675 रुपए की गई है। इसी तरह से राज्य स्तर पर दैनिक भत्ता 100 रुपए के स्थान पर 150 रुपए और गणवेश की राशि पांच सौ रुपए के स्थान पर 750 रुपए की गई है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए दैनिक भत्ता 150 रुपए के स्थान पर 250 रुपए और गणेश की राशि 1200 रुपए के स्थान पर 1800 रुपए की गई है।
यह वृद्धि ऐसी प्रतियोगिताओं पर लागू होगी जिसका आयोजन क्रीड़ा अंशदान की राशि से किया जाता है। राज्य बजट से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में दर वृद्धि हेतु पृथक से निर्देश जारी किये जाएंगे।