Madhya pradesh Govt College Vacancy 2023 : गवर्नमेंट कॉलेज इंदौर में निकली विभिन्‍न पदों पर भर्ती, केवल साक्षात्‍कार के माध्‍यम से हाेगा चयन 

Madhya pradesh Govt College Vacancy 2023 : गवर्नमेंट कॉलेज इंदौर में निकली विभिन्‍न पदों पर भर्ती, केवल साक्षात्‍कार के माध्‍यम से हाेगा चयन 

गवर्नमेंट कॉलेज इंदौर भर्ती 2023 (Madhya Pradesh Govt College Vacancy 2023)

Madhya Pradesh Govt College Vacancy 2023 : मध्यप्रदेश शासकीय स्‍वाशासी महात्‍मा गॉधी स्‍मृति चिकित्‍सा महाविद्यालय इंदौर ने विभिन्‍न पदों की पूर्ति के लिए 15 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 02/02/2023 से दिनांक 28/02/2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है। इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्‍यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथि (Madhya Pradesh Govt College Vacancy 2023 Important Date)

  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि – 02/02/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि‍ – 28/02/2023
  • परीक्षा तिथि –

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना – 01 जनवरी 2023 से की जायेगी।
  • आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • परीक्षा शुल्‍क सामान्य / ओबीसी / ई डब्‍ल्‍यू एस वर्ग के लिए – 1500 रूपये
  • परीक्षा शुल्‍क एससी / एसटी वर्ग के लिए – 1000/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान आर.टी.जी.एस के माध्‍यम से करना होगा।

वेतन (Madhya Pradesh Govt College Vacancy 2023Salary)

  • एनेस्थेटिस्ट – 1,25,000/- रुपये प्रतिमाह
  • पीडियाट्रिक सर्जन – 1,25,000/- रुपये प्रतिमाह
  • चिकित्सा अधिकारी – 65,000/- रुपये प्रतिमाह
  • स्टाफ नर्स (एसएमटीयू) – 20,000/- रुपये प्रतिमाह
  • स्टाफ नर्स (सीएलएमसी) – 20,000/- रुपये प्रतिमाह
  • प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर – 35,000/- रुपये प्रतिमाह  

पदों की संख्‍या (Number of Posts)

  • एनेस्थेटिस्ट – 01 पद
  • पीडियाट्रिक सर्जन – 02 पद
  • मेडिकल ऑफिसर – 04 पद
  • स्टाफ नर्स (एसएमटीयू) – 04 पद
  • स्टाफ नर्स (सीएलएमसी) – 03 पद
  • प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

एनेस्थेटिस्ट

  • एनेस्थीसिया में पीजी डिग्री/डिप्लोमा।

पीडियाट्रिक सर्जन

  • पीडियाट्रिक सर्जरी/एमएस/डीएनबी।

मेडिकल ऑफिसर

  • एमबीबीएस।

स्टाफ नर्स (एसएमटीयू)

  • बीएससी नर्सिंग/जीएनएम।

स्टाफ नर्स (सीएलएमसी)

  • बीएससी नर्सिंग / जीएनएम।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • मेरिट लिस्‍ट
  • साक्षात्‍कार
  • डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल  टेस्‍ट

गवर्नमेंट कॉलेज इंदौर भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें (How To Apply)

  • Madhya pradesh Govt College Vacancy 2023 का आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन फाॅर्म डाउनलोड कर अपनी सम्‍पूर्ण जानकारी दर्ज कर सबंधित दस्‍तावेजों को लगाकर दिनांक 28/02/2023 समय 5:00 बजे से पहले पंजीकृत डाक/स्वयं उपस्थित होकर पहले नीचे दिए पतें पर डाक के माध्‍यम से भेजना होगा।
  • फॉर्म भेजने का पता : मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता शासकीय स्‍वाशासी महात्‍मा गॉधी स्‍मृति चिकित्‍सा महाविद्यालय, ए.बी. रोड़, इंदौर मध्यप्रदेश।

Madhya pradesh Govt College Vacancy 2023

Important Link

Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
MP Govt New VacancyClick Here
Madhya Pradesh Govt College Vacancy 2023
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!