इटारसी। मध्यप्रदेश मांझी महासंघ ने आज केवट जयंती पर वाहन रैली निकाली। यह रैली पुरानी इटारसी स्थित खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ हुई और समापन श्री द्वारिकाधीश मंदिर में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के सदस्य इस रैली में शामिल हुए।
केवट जयंती की रैली खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ होकर पुरानी इटारसी, ओवरब्रिज, पुलिस थाने के सामने से विभिन्न मार्गों से होकर श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर पहुंची। यहां समाजसेवियों का सम्मान, केवट महाराज की पूजा, आरती की गई।
समाज के वरिष्ठों ने उपस्थित सदस्यों को केवट महाराज और सामाजिक गतिविधियों के विषय में संबोधित किया। संगठन के अध्यक्ष प्रकाश केवट ने बताया कि रैली में समाज के अनेक युवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में सामाजिक सदस्य शामिल हुए और समाज की एकजुटता प्रदर्शित की।