मुख्यमंत्री ने माँ नर्मदा की उदगम स्थल पर की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री ने माँ नर्मदा की उदगम स्थल पर की पूजा-अर्चना

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पवित्र नगरी अमरकंटक में माँ नर्मदा की उदगम स्थल पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में तीन दिवसीय माँ नर्मदा महोत्सव-2020 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर, उदगम स्थल एवं परिसर को पारम्परिक तरीके सजाया-संवारा गया था।

माँ नर्मदा महोत्सव-2020 के अंतर्गत नर्मदा मंदिर से शोभा-यात्रा निकाली गई। शोभा-यात्रा में माँ नर्मदा को रथ में विराजमान किया गया था। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ शोभा-यात्रा में शामिल हुए।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अमृता सिंह, जिले के प्रभारी खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल, जनजातीय कार्य मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल, विधायक सर्वश्री बिसाहू लाल सिंह, फुन्देलाल सिंह मार्को, सुनील सराफ सहित अन्य जन-प्रतिनिधि शोभा-यात्रा में शामिल हुए। शोभाथ्‍यात्रा में बड़ी संख्या में लोककला दल के कलाकार, साधु संत, श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!