47 विद्यार्थी फॉरेन जाकर करेंगे पढ़ाई, सरकार देगी पूरा खर्च

47 विद्यार्थी फॉरेन जाकर करेंगे पढ़ाई, सरकार देगी पूरा खर्च

अनुसूचित जाति वर्ग का उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए चयन

भोपाल। प्रदेश में इस वर्ष अनुसूचित जाति वर्ग (Scheduled caste) के 47 विद्यार्थियों(Students) का चयन विदेश(foreign) में उच्च शिक्षा(Higher education) प्राप्त करने के लिए हुआ है। चयनित विद्यार्थी की पढ़ाई अब सरकारी खर्चे से होगी। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग(Scheduled Caste Welfare Department) की इस योजना में प्रतिवर्ष 50 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। लेकिन पहले इस योजना के अंतर्गत केवल 10 विद्यार्थियों को ही मौका मिलता था पर अब 50 विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।

इन विषयों की करेंगे पढ़ाई
चयनित विद्यार्थी विज्ञान विषय, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर साइंस, मेडिकल, मेनेजमेंट, इंटनेशनल कॉमर्स, एकाउंटिंग फाइनेंस, फारेस्ट्री, नेचुरल साइंस और कानून विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर सकेंगे। विदेश अध्ययन सहायता में अब तक 74 विद्यार्थियों को आस्ट्रेलिया, रूस, अमेरिका, इंग्लैंड, स्विट्जरलैण्ड, पॉलेंड, मलेशिया, सिंगापुर आदि देशों में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है।

एक हजार यूएस डाॅलर मिलेगा निर्वाह भत्ता
चयनित विद्यार्थी को शिक्षण शुल्क के रूप में वास्तविक शिक्षण शुल्क अथवा अधिकतम 40 हजार यूएस डॉलर जो भी कम हो प्रतिवर्ष 2 वर्ष के लिए दिए जाते हैं। इसके साथ ही चयनित विद्यार्थी को एक हजार यूएस डॉलर आकस्मिक भत्ता और 9 हजार यूएस डॉलर निर्वाह भत्ता प्रतिवर्ष दिया जाता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!